नेट में विचरते हुए
फनज़ुग.कॉम से जानकारी मिली कि थाईलैंड में बैंकाक से लगभग 500 कि.मी. दूर Petchaboon province क्षेत्र में "नारीपोल" (Nareepol) नामक वृक्ष पाये जाते हैं जिनमें नारी सदृश फल लगते हैं। देखें उसी साइट के सौजन्य प्राप्त चित्रः


क्या वास्तव में ईश्वर ने ऐसी विचित्र रचना की है या फिर यह कम्प्यूटर से जोड़ तोड़ कर बनाया गया चित्र है? चित्र में पेड़ के पत्तों को देखने से लगता है कि यह कदम्ब का पेड़ है।
18 comments:
अवधिया जी जोहार ले,
पहिली घलो देख डारे हंव बबा। बने दिखथे।
विश्वास नहीं होता !!
यदि ऐसे फल दुनिया में होते .. तो कभी तो चर्चा हुई होती .. मुझे तो कंप्यूटर द्वारा छेड छाड कर बनाया गया लगता है .. पर स्थान भी दे दिया है उन्होने .. जहां ये फल होते हैं!!
नही हूबाहु नही हो सकते, जरुर यह किसी की शरारत है,
अवधिया जी,
आदम-हव्वा के सेब खाने का ही नतीजा आज तक दुनिया भुगत रही है...और आप ये नए फल और ले आए हैं...वैसे मानना पड़ेगा जिसके दिमाग की भी उपज है, है बड़ा क्रिएटिव...उसे तो एड वर्ल्ड में होना चाहिए...
जय हिंद...
इसके बारे में काफी पढ़ा था..शरारत मात्र है.
शरारती सिर्फ हिन्दुस्तान में ही नहीं पाए जाते :)
ऐसी ही एक जानकारी कुछ दिनों पहले दैनिक भास्कर के मुख्य पृष्ट में प्रकाशित हुआ था. अजब प्रेम की गजब कहानी है यह. आपने नेट में इसे ढूंढ निकाला, आपके खोजी मन को प्रणाम.
आवधिया जी आपको सबसे पहले नव वर्ष की बधाई ,
खुद तो कभी आप अवध गए नहीं और हमें घुमा दिया आपने बैंकाक । वैसे आप की जानकारी के लिए बता दूँ की ये सिर्फ कम्पयूटर जी का ही कमाल है, क्योंकि जो नारी फल आपने दिखायें हैं उनमे नारी के हाथ की मुद्रा अलग-अलग है।
अच्छी शरारत है।
कंप्यूटर का कमाल है।
.
.
.
आदरणीय अवधिया जी,
यह किसी की खूबसूरत शरारत ही है...
विस्तार से इस बारे में जानने के लिये यहाँ पर देख सकते हैं।
आभार!
इण्टरनेटीय वृक्ष! :-)
Fantastic, Avadhiyaa sahaab !कहाँ कहाँ घूम आते हो नेट पर :)
शरारत है जी, मजे लो. वैसे विशेष आकार के फल पाने में सफलता मिली है. मगर यह वाला झूठा है.
ghazab kee khoj hai yah to.ekdam nari dikhane vale fal. maananaa padega aapko bhi. mai bhi kabhi iss fal ke darshan karoonga.
Credited Meaning in Hindi
Obligations Meaning in Hindi
Spirit Meaning in Hindi
Swag Means in Hindi
nitiative Meaning in Hindi
Concerned Meaning in Hindi
Savage Meaning in Hindi
Flirt Meaning Hindi
Pursuits Meaning in Hindi
Dispatch Meaning in Hindi
Gorgeous Meaning in Hindi
Tentative Meaning in Hindi
Crushed Meaning in Hindi
Expression Meaning in Hindi
Ridiculous Meaning in Hindi
Disgusting Meaning in Hindi
Elaborate Meaning in Hindi
Conveyance Meaning in Hindi
Optimistic Meaning in Hindi
Conflict Meaning in Hindi
Kindly Meaning in Hindi
ourage Meaning in Hindi
Humble Meaning in Hindi
Perspective Meaning in Hindi
Caption Meaning in Hindi
Reference Meaning in Hindi
Phenomenon Meaning in Hindi
Profession Meaning in Hindi
Slave Meaning in Hindi
Post a Comment