Friday, November 19, 2010

कुछ काम की बातें... यदि आपको पसंद आए तो

नीचे कुछ बातें, जिन्हें विभिन्न स्थानों से संकलित किया गया है, दी जा रही हैं जो शायद आपको पसंद आएँ -

दूसरों के प्रति स्वयं का व्यवहार
  • दूसरों को अपमानित न करें और न ही कभी दूसरों की शिकायत करें। याद रखें कि अपमान के बदले में अपमान ही मिलता है।
  • दूसरों में जो भी अच्छे गुण हैं उनकी ईमानदारी के साथ दिल खोल कर प्रशंसा करें। झूठी प्रशंसा कदापि न करें। यदि आप किसी की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम दूसरों की निन्दा कभी भी न करें। किसी की निन्दा करके आपको कभी भी किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल सकता उल्ट आप उसकी नजरों गिर सकते हैं।
  • अपने सद्भाव से सदैव दूसरों के मन में अपने प्रति तीव्र आकर्षण का भाव उत्पन्न करने का प्रयास करें।
सभी को पसंद आने वाला व्यक्तित्व
  • दूसरों में वास्तविक रुचि लें। यदि आप दूसरों में रुचि लेंगे तो दूसरे भी अवश्य ही आप में रुचि लेंगे। दूसरों को सच्ची मुस्कान प्रदान करें।
  • प्रत्येक व्यक्ति के लिये उसका नाम सर्वाधिक मधुर, प्रिय और महत्वपूर्ण होता है। यदि आप दूसरों का नाम बढ़ायेंगे तो वे भी आपका नाम अवश्य ही बढ़ायेंगे। व्यर्थ किसी को बदनाम करने का प्रयास कदापि न करें।
  • अच्छे श्रोता बनें और दूसरों को उनके विषय में बताने के लिये प्रोत्साहित करें।
  • दूसरों की रुचि को महत्व दें तथा उनकी रुचि की बातें करें। सिर्फ अपनी रुचि की बातें करने का स्वभाव त्याग दें।
  • दूसरों के महत्व को स्वीकारें तथा उनकी भावनाओं का आदर करें।
  • अपने सद्विचारों से दूसरों को जीतें।
  • तर्क का अंत नहीं होता। बहस करने की अपेक्षा बहस से बचना अधिक उपयुक्त है।
  • दूसरों की राय को सम्मान दें। 'आप गलत हैं' कभी भी न कहें।
  • यदि आप गलत हैं तो अपनी गलती को स्वीकारें।
  • सदैव मित्रतापूर्ण तरीके से पेश आयें।
  • दूसरों को अपनी बात रखने का पूर्ण अवसर दें।
  • दूसरों को अनुभव करने दें कि आपकी नजर में उनकी बातों का पूरा-पूरा महत्व है।
  • घटनाक्रम को दूसरों की दृष्टि से देखने का ईमानदारी से प्रयास करें।
  • दूसरों की इच्छाओं तथा विचारों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनायें।
  • दूसरों को चुनौती देने का प्रयास न करें।
अग्रणी बनें
  • बिना किसी नाराजगी के दूसरों में परिवर्तन लायें
  • दूसरों का सच्चा मूल्यांकन करें तथा उन्हें सच्ची प्रशंसा दें।
  • दूसरों की गलती को अप्रत्यक्ष रूप से बतायें।
  • आपकी निन्दा करने वाले के समक्ष अपनी गलतियों के विषय में बातें करें।
  • किसी को सीधे आदेश देने के बदले प्रश्नोत्तर तथा सुझाव वाले रास्ते का सहारा लें।
  • दूसरों के किये छोटे से छोटे काम की भी प्रशंसा करें।
  •  आपके अनुसार कार्य करने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करें।

10 comments:

S.M.Masoom said...

दूसरों को अपमानित न करें और न ही कभी दूसरों की शिकायत करें। याद रखें कि अपमान के बदले में अपमान ही मिलता है

अच्छा लगा यह पोस्ट पढ़ के.बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें हैं

Unknown said...

waah waah........

bahut sahi kaha ...

thank you !

अजित गुप्ता का कोना said...

बहुत उपयोगी सुझाव हैं। हमेशा इसी मार्ग पर चलने का प्रयास रहता है। कितना उतर पाते हैं ये तो दूसरे ही बता सकते हैं। फिर भी गल्तियां होना मानव स्‍वभाव है।

M VERMA said...

बहुत पसन्द आयी ये बातें
जीवन के लिये अत्यंत उपयोगी

संजय @ मो सम कौन... said...

अवधिया साहब,
सभी बहुत उत्तम बातें हैं।
लेकिन पढ़्कर घबराहट होने लगी है:)

Neeraj Rohilla said...

बहुत शुक्रिया,
सुबह सुबह इसको पढकर मन प्रसन्न हो गया। इन्हे जीवन में उतारने के सतत प्रयास में बडे कष्ट हैं :) लेकिन प्रयास जारी रहेगा।

anshumala said...

आप ने बात तो अच्छी और सही कही है पर सब को जीवन में लागू कर पाना ईमानदारी से कहु तो बहुत मुश्किल है |

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

अन्शुमाला जी से सहमत..

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

उत्तम विचार !

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत ही उपयोगी बातें।