Wednesday, May 4, 2011

गूगल अर्थ में आभासी पर्यटन (Virtual Tour)

किसी स्थान का चित्र मात्र देख लेने से वह सन्तुष्टि नहीं होती जो उस स्थान में घूमकर प्रत्यक्ष रूप में उसे देखने से होता है। लोग प्रायः किसी स्थान को प्रत्यक्ष रूप से देखकर उसका आनन्द उठाने के लिए पर्यटन की योजना बनाते हैं। अनेक बार ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं कि हम अपने पर्यटन की योजना को सफल नहीं बना पाते। ऐसे ही अवसरों के लिए आधुनिक तकनीक ने विहंगम चित्र (panoramic images) की सुविधा प्रदान कर रखी है। http://www.360cities.net/ विश्व के अनेक स्थानों के विहंगम चित्र प्रस्तुत करती है और गूगल अर्थ के फीचरों में से एक है। इतना सब लिखने का मतलब है कि आप अपने घर बैठे ही गूगल अर्थ के द्वारा प्रसिद्ध स्थानों के 360 अंश तक घूम जाने वाले चित्रों का अवलोकन कर सकते हैं जिससे आपको उन स्थानों में प्रत्यक्ष घूमने का आभास होगा।

उदाहरण के लिए इण्डिया गेट नई दिल्ली का विहंगम चित्र नीचे प्रस्तुत है। (चित्र को घुमाने के लिए उस पर एक बार क्लिक करके अपने माउस के स्क्रोल अथवा कीबोर्ड के एरो कीज का प्रयोग करें।)


India Gate, South Side in New Delhi

6 comments:

सुज्ञ said...

बेहद उपयोगी जानकारी, आभार!!

_______________________

सुज्ञ: जीवन का लक्ष्य

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

bahut baddhiya laga..

प्रवीण पाण्डेय said...

वाह, बहुत अच्छा।

Rahul Singh said...

मजेदार चक्‍कर.

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

ऐसा लगा जैसे हेलीकाप्टर में बैठ कर घूम रहे हैं.आपके चमत्कारिक ज्ञान को नमन.

shreesh rakesh jain said...

इस जानकारी के लिए आपका आभार।