Thursday, January 1, 2009

पैसे पीटो ब्लोग बेचकर

जी हाँ, ब्लोग बेच कर अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती है। आजकल ब्लोग बेचना, जिसे कि blog flipping कहा जाता है, इंटरनेट मारकेटिंग इंडस्ट्री का खासा मुनाफा कमाने वाला एक बहुत बड़ा कारोबार है। मैं यहाँ पर हिन्दी ब्लोग्स की बात नहीं कर रहा हूँ, हिन्दी ब्लोग्स की खरीदी बिक्री में तो अभी सालों लगेंगे। बात हो रही है अंग्रेजी ब्लोग्स की। blog flipping के इस धंधे में संसार भर के लोग लगे हुये हैं और यदि चाहें तो आप भी यह काम कर सकते हैं। जरा वारियर्स फोरम के Warriors! - I Am Going To Make $100+ In 24 Hours! - Watch Over My Shoulder! थ्रेड को देखें।


और उसने अपना कहा करके भी दिखा दिया।


इसी प्रकार का एक चैलेंज Challenge Accepted - It’s On! | Site Flipping University में भी है।

यह तो चैलेन्ज वाली बात थी किन्तु प्रायः लोग 7 से 10 दिनों में ब्लोग बना कर बेच लिया करते हैं।

कैसे करते हैं इसे वे लोग?

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः
  • सबसे पहले एक Niche (अच्छा मुनाफा कमाया जा सकने वाला विषय, ब्लोग के सारे लेख इसी विषय से सम्बंधित होते हैं) चुनते हैं। प्रस्तुत प्रकरण में निशे था weight loss
  • निशे के अनुरूप एक डोमेननेम रजिस्टर करते हैं।
  • रजिस्टर किये गये डोमेन में वर्डप्रेस को इंस्टाल करते हैं और विषय के अनुरूप अच्छा सा थीम चुन लेते हैं।
  • निशे पर लेख लिखने के लिये कीवर्ड रिसर्च करते हैं अर्थात् पता करते हैं कि लोग विभिन्न सर्च इंजिन के सर्चबॉक्स में क्या लिख कर खोज किया करते हैं। प्रस्तुत प्रकरण में कीवर्ड थे weight loss food, fast weight loss diet, lose stomach fat, fastest way to lose weight, lose weight quickly, best way to lose weight, weight loss plans, lose belly fat, weight loss products, weight loss pills,weight loss fast,fast weight loss, lose weight fast, exercises to lose weight, celebrity weight loss
  • फिर इन्हीं कीवर्ड को प्रयोग करते हुये 10 से 15 पंद्रह लेख लिखते हैं और उन्हें ब्लोग में पोस्ट करते जाते हैं।
  • साथ ही साथ ब्लोग का भी करते जाते हैं ताकि ब्लोग को सर्च इंजिन्स जल्दी से जल्दी पहचान सके।
  • इतना सब करने के बाद साइटपॉइंट या डीपी फोरम, जहाँ कि ब्लोग्स और वेबसाइट्स की खरीदी बिक्री होती है, में उस ब्लोग को बेच देते हैं।
पढ़ कर लगता है कि यह बहुत आसान काम है पर ऐसा नहीं है। इसके लिये बहुत अधिक समझ, कड़ी मेहनत और अनुभव की जरूरत होती है। वैसे यदि आप अंग्रेजी में अच्छा ब्लोग बना लेत हैं तो आप भी कोशिश कर सकते हैं।

अरे हाँ, जो बात सबसे पहले कहनी थी वह तो भूल ही गया, चलो अब कह देता हूँ आप सभी को नया साल मुबारक!

5 comments:

seema gupta said...

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
regards

P.N. Subramanian said...

बहुत मेहनत वाला काम बता दिया. कोई आसान तरीका होता तो मज़ा आ जाता. धन्यवाद इस जानकारी को सामने लाने के लिए. हमारे यहाँ युवा वर्ग है ना, वे लगे भी होंगे.

Gyan Dutt Pandey said...

अन्ग्रेजी की बात है, हिन्दी के ब्लॉग एक लाख पार करें तब शायद व्यवसायिक हलचल हो।

राज भाटिय़ा said...

बहुत देर से बताया... इस लेख को पढ कर बहुत भीड लग गई होगी बेचने वालो की.....
धन्यवाद इस सुंदर जानकारी के लिये.

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

दिनेशराय द्विवेदी said...

वैसे धन्धा अच्छा है।