Saturday, August 21, 2010
रेल्वे के एक टिकट के साथ फ्लाइट का एक टिकट मुफ्त
आपको शायद पता हो कि यात्रा.कॉम का रेल्वे टिकट बुकिंग के लिए इण्डियन रेल्वे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड IRCTC, जो कि आनलाइन रेल्वे टिकट बुकिंग के लिए भारत की सबसे बड़ी ईकामर्स साइट है, के साथ अनुबन्ध है और यात्रा.कॉम के माध्यम से आसानी के साथ घर बैठे ही रेल्वे टिकट बुकिंग कराया जा सकता है।
आनलाइन रेल्वे बुकिंग के अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए यात्रा.कॉम ने सीमित समय के लिए एक स्कीम जारी किया है जिसके तहत प्रत्येक रेल्वे टिकट के आनलाइन बुकिंग के साथ एक डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बिल्कुल मुफ्त देने का आफर है।
आप भी इस आफर का लाभ उठा कर मुफ्त फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं! याद रखें कि यह आफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
अजी मै एक नही दो नही चार टिकट बुख करने को तेयार हुं, बताये कहां से कहां तक का लुफ़थानसां का टिकट देगे... यह लोग
धन्यवाद जानकारी के लिये
मुझे तो ट्रेन ही पसन्द है।
Post a Comment