मैने देखा है कि
बहुत से हिन्दी ब्लोग्स में अक्षर इतने छोटे होते हैं कि पढ़ने में तकलीफ होने लगती है। यह सत्य है कि इसमें हमारे ब्लोगर बन्धुओं की कहीं भी कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें तो बना बनाया ब्लोग टेम्प्लेट ही मिलता है और उनमें फोंट की साइज नियत रहती है। हाँ यह जरूर है कि हमारे ब्लोगर साथियों को यह जानकारी यदि मिल जाए कि फोंट साइज कैसे बढ़ाया जाए तो वे अपने ब्लोग के अक्षरों का आकार अवश्य बड़ा कर सकते हैं। मैं इस पोस्ट को यही जानकारी देने के लिए लिख रहा हूँ।
यहाँ पर मैं ब्लोगर के ब्लोग टेम्प्लेट्स की ही बात करूँगा क्योंकि हमारे अधिकांश हिन्दी ब्लोग ब्लोगर में ही स्थित हैं।
ब्लोगर में फोंट साइज को निम्न तरीके से बढ़ाया जा सकता हैःब्लोगर खाते में लागिन करें।
डैशबोर्ड में जिस ब्लोग के अक्षरों को बढ़ाना है उसके लेआउट को क्लिक करें।

नये खुलने वाले विंडो में "एडिट एचटीएमएल" को क्लिक करें।

यहाँ दिखने वाले बॉक्स में है आपके ब्लोग के टेम्प्लेट का पूरा कोड! सबसे पहले इसकी एक कॉपी बना कर रख लें अर्थात् बैकअप ले लें ताकि यदि कोई गलती हो जाए तो फिर से पुराना कोड वापस डाल सकें।

अब उस कोड में वहाँ चले जाइए जहाँ
body {
लिखा हो।
इसके नीचे आपको कहीं पर font या font-size या text-font लिखा हुआ मिलेगा जिसके आगे फोंट का साइज या तो पिक्सल्स में (जैसे कि 9 या 10) या फिर यह प्रतिशत में (जैसे कि 90%) लिखा दिखेगा। यदि यह पिक्सल्स में है तो इसे 14 और यदि यह प्रतिशत में है तो इसे 100% करके सेव्ह टेम्प्लेट बटन को क्लिक कर दें।
बस हो गया आपका काम!